रांची: प्रदेश के विपक्षी दलों के कुछ विधायक और जनप्रतिनिधि कथित रूप से सरकार के रडार पर हैं. ये वैसे जनप्रतिनिधि हैं जो सत्तारूढ़ बीजेपी कि लोकसभा चुनाव विजय यात्रा में रोड़ा अटका सकते हैं. विपक्षी दलों की माने तो उनके जनप्रतिनिधि जिनके खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज हैं उन पर सरकार कथित रूप से सक्रियता दिखा सकती है.
विपक्षी दलों के नेताओं का मानना है यह वैसे जनप्रतिनिधि हैं जिनका जनता से सीधा सरोकार है और कहीं ना कहीं वह वोट प्रतिशत को प्रभावित कर सकते हैं. फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों को लेकर सबसे ज्यादा शंका व्यक्त की जा रही है. पार्टी पदाधिकारियों की माने तो उनके विधायक सबसे ज्यादा टारगेट किए जा रहे हैं. हालांकि, पार्टी के डुमरी से विधायक जगरनाथ महतो के ऊपर हत्या का एक मामला चल रहा है. वहीं, पार्टी के दूसरे विधायक पौलुस सुरीन के ऊपर भी आपराधिक मामला चल रहा है.