झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PM मोदी के झारखंड दौरे को लेकर पॉलिटिक्स, विपक्ष ने कहा- सिर्फ शिलान्यास करते हैं, काम नहीं - Jharkhand News

प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे की घोषणा होते ही पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है. इसी के तहत विपक्ष की कांग्रेस पार्टी ने पीएम के झारखंड दौरे पर तंज कसते हुए कहा है कि पिछले 2 सालों में उन्होंने जितना भी शिलान्यास किया है वह पूरा नहीं हुआ है, जिसको लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास का कार्य देश में हो रहा है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 15, 2019, 9:15 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा 17 फरवरी को प्रस्तावित है. इस दौरान प्रधानमंत्री हजारीबाग में 3 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. ऐसे में विपक्ष के बयानों को लेकर बीजेपी के विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कड़े शब्दों में कहा है कि विपक्ष को ऐसा कहने पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में सर्वांगीण विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में हो रही है.

देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि लगातार प्रधानमंत्री देश के हर कोने में जाते हैं, तो वहां शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए जनता के हित में विकास की सौगात देते हैं. जिसे पूरा करने का भी काम जारी है. ऐसे में विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है और प्रधानमंत्री के दौरे से घबराकर बयानबाजी कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश के हर व्यक्ति के मन में नरेंद्र मोदी हैं और एक बार फिर उन्हें देश की जनता विजय बनाकर प्रधानमंत्री देखना चाहती है.

ऐसे में विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री कई बार झारखंड आ चुके हैं और पिछले 2 वर्षों में जो शिलान्यास उनके द्वारा किया गया है. उसका काम अधूरा ही है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा है कि आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री का सरकारी खर्च पर झारखंड का ये आखिरी दौरा होने वाला है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री को नकार दिया है. क्योंकि उनके द्वारा किए गए शिलान्यास का काम अब तक कहीं भी पूरा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details