रांची: डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ने सिंडिकेट की बैठक में पेड सीट प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की है. इस निर्णय के बाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में यूनिवर्सिटी छात्र संघ के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने डीएसपीएमयू गेट के पास कुलपति एसएन मुंडा के साथ-साथ विवि प्रशासन के पदाधिकारियों का पुतला दहन किया.
इस मौके पर विद्यार्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह निर्णय विश्वविद्यालय वापस नहीं लेता है तो विश्वविद्यालय का पठन-पाठन ठप कर दिया जाएगा. दरअसल, विवि में पेड सीट व्यवस्था लागू करने के निर्णय का विरोध विद्यार्थियों द्वारा इसलिए किया जा रहा है. क्योंकि इसमें विद्यार्थियों को नामांकन लेने के लिए नामांकन शुल्क के अलावा अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा. विद्यार्थियों का तर्क है कि इस विश्वविद्यालय को इस तरह की व्यवस्था की कोई जरूरत नहीं है. फिर भी विवि प्रशासन आनन-फानन में इस तरह का निर्णय ले रहा है, जिसे विद्यार्थी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.