झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल में चला ऑपरेशन प्यास, अवैध रूप से बोतल बंद पानी बेचने वालों की दुकानें सील - Ranchi Railway Station

देश के विभिन्न रेल मंडलों के रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन प्यास चलाया जा रहा है. इसके तहत यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले वेंडर दुकानदारों को चेतावनी दी गई साथ ही अवैध रूप से बेचे जा रहे बोतलबंद पानी सील कर कर दिए गए.

रांची रेल मंडल में चला ऑपरेशन प्यास

By

Published : Jul 8, 2019, 5:02 PM IST

रांची: आरपीएफ के डीजी के आदेश पर देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ऑपरेशन प्यास चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल के हटिया और रांची रेलवे स्टेशन पर भी यह ऑपरेशन चलाया गया. इसके तहत स्टेशन परिसर पर वेंडर द्वारा चलाए जा रहे दुकानों पर अवैध रूप से रखे गए बोतलबंद पानी की जांच की गई.

देखें पूरी खबर

इस दौरान कई दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से बिना लाइसेंस के अन्य ब्रांड के बोतल बंद पानी बेचे जा रहे थे. तमाम दुकानों को आरपीएफ ने सील कर दिया है. जांच के बाद दुकानदारों को दुकान की चाबी सौंप दी जाएगा. हालांकि इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

रेलवे का तर्क है कि रेलवे अपने रेलवे स्टेशनों पर रेल नीर के अलावे और चुनिंदा 6 बोतलबंद पानी के ब्रांड को बेचने की इजाजत इन वेंडरों को दिया है, लेकिन वेंडर धड़ल्ले से बिना परमिशन के किसी भी ब्रांड के पानी यात्रियों को बेच रहे हैं और इसी के खिलाफ इन वेंडर्स पर कार्रवाई की गई है. हालांकि इस ऑपरेशन के कारण आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खाने पीने की चीजों के अलावे तमाम तरह के वेंडर दुकान बंद कर दिए गए.

वहीं, रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा है कि जांच के बाद तमाम वेंडर्स के दुकान खोल दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ विभाग उनपर कड़ी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details