गोड्डा: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नॉनबट्टा गांव में तेज रफ्तार वाहन ने दो छात्रों को रौंद दिया है. बालू से लदे ट्रैक्टर ने दो बच्चे को कुचल डाला. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा.
तेज रफ्तार की चपेट में आए 2 छात्र, एक की मौके पर ही मौत और दूसरे की हालत नाजुक - road accident
शहर में तेज रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रहा. अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर ने दो छात्रों को कुचल दिया. जिससे एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकी दूसरे की हातल नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे सुबह स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान कॉपी लेने की बात कह दोनों ने स्कूल से बाहर साइकिल से निकले. तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर दोनों को रौंदते हुए निकल गया. जिसमें एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस हादस में एक बड़ा खुलासा हुआ जिसमें पता चला है कि ट्रैक्टर में अवैध बालू लदा था. जिसका न तो कोई चलान है और न ही कोई कागजात. दरअसल, चोरी-छिपे बड़े पैमाने पर बालू की ढुलाई होती है. जिसमें अवैध उगाही भी पुलिस करती है. जिसमें पुलिस के निलंबन की कार्रवाई भी हुई है.