झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: बुंडू से जोन्हा जाने के दौरान पलटा सवारी वाहन, 12 से अधिक लोग घायल - रांची न्यूज

रांची से 60 किलोमिटर दूर राहे थाना क्षेत्र में एक सवारी वाहन पलट गया. जिसमें सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा गया.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 17, 2019, 2:43 AM IST

बुंडू, रांची: शहर में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार को बूंडू से जोन्हा जाने के दौरान एक सवारी वाहन राहे तालाब के पास पलट गई. जिससे घटनास्थल पर 1 युवक की मौत हो गई. जबकि12 से अधिक लोग घायल हो गए.

रांची से 60 किलोमिटर दूर बुंडू के जोन्हा में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. हर दिन कोई न कोई हादसे के शिकार हो रहे हैं. बादजूद इसके लोग सबक नहीं ले रहे. जानकारी के अनुसार राहे थाना क्षेत्र में बुंडू से जोन्हा जाने के क्रम में एक सवारी वाहन राहे तालाब के पास पलट गई. जिसमें एक की मौत हो गई जबकि12 से अधिक लोग घायल हो गए.

सभी घायलों का बुंडू अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था. जहां से घायलों को रिम्स रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details