जमशेदपुर: जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दुखु मार्केट के पास 55 वर्षीय महिला जानकी देवी अग्रवाल की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला कोलकाता के हावड़ा की रहने वाली थी. परिजनों ने बताया कि महिला काफी बीमार रहती थी, जिससे वो बेहद परेशान थी.
जमशेदपुर में ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - Piyush Goyal
जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दुखु मार्केट के पास 55 वर्षीय महिला जानकी देवी अग्रवाल की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला कोलकाता के हावड़ा की रहने वाली थी. परिजनों ने बताया कि महिला काफी बीमार रहती थी, जिससे वो बेहद परेशान थी.
![जमशेदपुर में ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2382228-thumbnail-3x2-train.jpg)
घटना की सूचना मिलने पर टाटानगर रेल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे ले लिया है. वहीं, महिला के ट्रेन से कटने की खबर मिलने पर जुगसलाई के रहने वाले कुछ लोगों ने टाटानगर रेल थाना पहुंचकर देर रात शव की शिनाख्त की. महिला कोलकाता के हावड़ा से जमशेदपुर के जुगसलाई चौक बाजार स्थित अपने भाई के घर इलाज कराने आई थी.
मृतिका के भाई पवन कुमार ने बताया कि उसकी बहन जानकी देवी अपनी बीमारी से परेशान रहती थी. उसकी दिमागी हालत भी थी नहीं थी. देर शाम वो घर से अकेले निकल गई. घटना की जानकारी मिलने पर टाटानगर रेल थाना आकर उसकी पहचान की.