रांची: राजधानी रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में 8 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला जाएगा. इसे लेकर टिकट की बिक्री 3 मार्च से शुरू होगी. साथ ही अन्य तैयारी भी शुरू कर दी गई है.
एक बार फिर से रांची को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे मैच की मेजबानी मिली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 वनडे मैच खेलने के लिए 24 फरवरी को भारत पहुंच रही है. बीसीसीआई के कार्यक्रम के अनुसार पूरे टूर्नामेंट में दो टी-20 और 5 वनडे मैच खेले जाने हैं. टी 20 मैच 24 और 27 फरवरी को बेंगलुरु और विशाखापट्टनम में आयोजित होंगे.