झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: झारखंड में तीसरे चरण की अधिसूचना जारी, जानें कहां हैं कितने मतदाता

भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को झारखंड में तीसरे चरण में होने वाले मतदान की अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल खियांगते ने राजधानी रांची में यह जानकारी दी.

तीसरे चरण की अधिसूचना जारी

By

Published : Apr 16, 2019, 8:10 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 9:45 PM IST

रांची: झारखंड के गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम (एसटी) लोकसभा सीटों पर 17 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मंगलवार को छठे चरण (झारखंड में तीसरा चरण)के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल खयांगते रांची में यह जानकारी दी.

तीसरे चरण की अधिसूचना जारी

चुनाव आयोग की ओर से तय कार्यक्रमों के तहत नामांकन पत्रों की जांच का काम 24 अप्रैल को होगा. नामांकन करने का अंतिम दिन 23 अप्रैल है. 26 अप्रैल को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 12 मई को गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. जिसके बाद 23 मई को मतगणना होगी.

तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीन चार सीटों को लिए मतदान होना है उनमें मतदाता की संख्या निम्न प्रकार से है-

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र:
बता दें कि गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में मिलाकर कुल 2161 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण इलाकों को मिलाकर 2539 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर 1850 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए 1715 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

  • पुरुष मतदाता - 8,67,986
  • महिला मतदाता - 7 ,59 ,824
  • थर्ड जेंडर - 18
  • नए मतदाता (18- 19 साल के) - 17,906

धनबाद लोकसभा क्षेत्र:
धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 12 मई को लोकसभा चुनाव होना है. धनबाद में नामांकन 16 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक होगा. 24 अप्रैल को नामों की स्क्रूटनी की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गई है. इस संबंध में धनबाद उपायुक्त कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी गई.

  • पुरुष मतदाता - 11 ,09,541
  • महिला मतदाता - 9,35,234
  • थर्ड जेंडर - 27
  • नए मतदाता (18- 19 साल के) - 27 ,678

जमशेदपुर और सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र:
जमशेदपुर और सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी गई है.16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चाईबासा में नामांकन होगा. वहीं, 26 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. जिले के तीन विधानसभा ईचागढ़ और खरसावां में 6 मई को मतदान होंगे. जबकि सरायकेला विधानसभा में आगामी 12 मई को चुनाव संपन्न होगा.

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र

  • पुरुष मतदाता - 8,55,831
  • महिला मतदाता - 8,14,481
  • थर्ड जेंडर - 59
  • नए मतदाता ( 18- 19 साल के ) - 26,718

चाईबासा लोकसभा क्षेत्र:

  • पुरुष मतदाता - 6,25,587
  • महिला मतदाता - 6,22,034
  • थर्ड जेंडर - 18
  • नए मतदाता (18- 19 साल के) - 27,859

अबतक 5 करोड़ 86 लाख हुए जब्त
लोकसभा चुनाव को लेकर मॉडल कोड आफ कंडक्ट के तहत कई केस दर्ज किए गए हैं. चुनाव आयोग पॉलीटिकल पार्टीज के सभी कार्यक्रमों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार अब तक पांच करोड़ 86 लाख रुपए सीज किये गए है.

सोशल मीडिया पर कड़ी नजर, नोडल अफसर तैनात
छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में झारखंड का एक जवान शहीद हो गया था. इस मामले को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने ट्विटर से शहीद के परिजनों को 10 लाख देने की बात लिखी थी. इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई है और टि्वटर से पोस्ट को हटाने के लिए लिखा गया है.

Last Updated : Apr 16, 2019, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details