झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

न्यूज चैनल के दफ्तर में सगे भाइयों की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, कुछ दिन पहले लालू यादव से भी मिला था आरोपी - रांची न्यूज

राजधानी के सबसे वीआईपी इलाके में शुमार अशोक नगर में दो सगे भाइयों की हत्या से सनसनी फैल गई. अशोक नगर के रोड नंबर एक के मकान संख्या 199 /C में महेंद्र अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्यारे दोनों शवों को देर रात ठिकाने लगाने वाले थे.

डिजाइन इमेज.

By

Published : Mar 7, 2019, 4:57 PM IST

रांची: राजधानी के सबसे वीआईपी इलाके में शुमार अशोक नगर में दो सगे भाइयों की हत्या से सनसनी फैल गई. अशोक नगर के रोड नंबर एक के मकान संख्या 199 /C में महेंद्र अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्यारे दोनों शवों को देर रात ठिकाने लगाने वाले थे.

डिजाइन इमेज.

महेंद्र अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल की हत्या बुधवार दे रात कर ही दी गई थी. दोनों के परिजनों ने रांची के लालपुर थाने में दोनो भाइयों के गायब होने का सनहा दर्ज करवाया था. परिजनों ने लोकेश चौधरी नाम के शख्स पर दोनों भाइयों को गायब करवाने का शक जताया था. पुलिस जब मामले की तफ्तीश में जुटी तो दोनों भाइयों का लोकेशन अशोक नगर में मिला. रातभर तलाशने के बाद भी दोनों भाइयों का पुलिस कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई.


कमरे में पाए गए मृत
गुरुवार की सुबह पुलिस को मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों भाइयों का स्कूटी अशोक नगर से मिला. पुलिस ने मकान संख्या 199 /C के अंदर से दोनों भाइयों की स्कूटी बरामद की. शक के आधार पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर तलाशी ली तो दोनों भाई एक ही कमरे में मृत पाए गए.

लोकेश चौधरी से था पैसे का विवाद
जानकारी के अनुसार अग्रवाल भाइयों का लोकेश चौधरी से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. मिली सूचना के अनुसार अग्रवाल बंधु शहर के नामी कारोबारियों के ब्लैक मनी को व्हाइट में तब्दील करते थे. इसी क्रम में लोकेश चौधरी ने भी काफी पैसे दोनों भाइयों को दिए थे, पैसे लौटाने को लेकर विवाद चल रहा था.

आरजेडी का टिकट पाने का कर रहा था प्रयास
लोकेश चौधरी बिहार का रहने वाला है, वह झारखंड में एक निजी चैनल का फ्रेंचाइजी लेकर उसका संचालन कर रहा था. पिछले शनिवार को उसमें टिकट पाने की चाह में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. टेक्निकल सेल को लोकेश चौधरी का लोकेशन बिहार में मिला है उसके गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details