झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में 16 केंद्र पर मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम NEET का आयोजन, कड़ी सुरक्षा के बीच ली गई परीक्षा - Neet 2019

राजधानी में 16 केंद्रों पर नीट की परीक्षा ली गई. इसके लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए. नीट 2019 का परिणाम 5 जून को जारी किया जाएगा.

मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम NEET का आयोजन

By

Published : May 5, 2019, 4:46 PM IST

रांची: राजधानी के 16 केंद्रों पर नीट-2019 की परीक्षा ली गयी. तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी. एक पाली में आयोजित परीक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी.इस परीक्षा का 5 जून को परिणाम जारी किया जाएगा.

मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम NEET का आयोजन

रांची के 16 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को नीट-2019 की परीक्षा आयोजित की गयी. यह परीक्षा 2 बजे से शुरू हुई. साढे 12 बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर जुटने लगे थे. हालांकि 1:30 बजे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया.

गौरतलब है कि देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिला के लिए नीट परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का नामांकन होता है. अभ्यर्थियों को इंग्लिश, हिंदी और उर्दू में भी प्रश्न पत्र दिए गए. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. एक गलत जवाब पर कुल जमा अंक में से एक नंबर काटने की प्रावधान है. वहीं एक सही जवाब पर चार नंबर दिए जाएंगे हैं. परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गयी. इस परीक्षा का परिणाम 5 जून को जारी किया जाएगा. परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी आत्मविश्वास से भरे दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details