रांची: सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी से सटे बुढ़मू का है, जहां नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे कंपनी को नुकसान पहुंचाया है. उन लोगों ने कंपनी के पोकलेन मशीन में आग लगा दी.
'लाल आतंक' का कहर, पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले - झारखंड समाचार
रांची के बुढ़मू में नक्सलियों ने सड़क निर्माण का काम कर रही कंपनी के पोकलेन मशीन में आग लगा दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कॉन्सेप्ट इमेज
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात 8 से 10 की संख्या में आए नक्सलियों ने पिठोरिया-राय सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन में आग लगा दी और चलते बने. इस घटना की जिम्मेवारी फिलहाल किसी संगठन ने नहीं ली है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Last Updated : Jun 10, 2019, 10:04 AM IST