झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: रांची में भी नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर, अधिकारियों ने साधी चुप्पी - Naxalites poster war

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर राजधानी रांची में जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके बावजूद बरियातू थाना इलाके के पोस्ट ऑफिस गली में नक्सलियों ने पोस्टर बाजी की.

नक्सलियों की ओर से चिपकाया गया पोस्टर

By

Published : Mar 25, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Mar 25, 2019, 11:33 AM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर राजधानी रांची में जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके बावजूद बरियातू थाना इलाके के पोस्ट ऑफिस गली में नक्सलियों ने पोस्टर बाजी की.

मामले की सूचना मिलते ही बरियातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया. मामले को लेकर सभी अधिकारी और पदाधिकारी बचते रहे. अधिकारियों ने इस मसले पर फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया.

मामले की जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता।

वहीं, ऑफ कैमरा अधिकारियों ने बताया कि पोस्टर को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. जिसके द्वारा भी इस तरह के काम किए गए हैं, उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 25, 2019, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details