झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर नक्सली हमला, 3 वाहनों को किया आग के हवाले - Naxalite

राजधानी में गुरुवार को नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर पर अचानक हमला कर दिया. वहां मौजूद जेसीबी और रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया. वहीं, मौके पर रांची पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पहुंची.

कंस्ट्रक्शन कंपनी पर नक्सली हमला

By

Published : Jul 5, 2019, 12:48 AM IST

रांची: राजधानी के ग्रामीण इलाकों में नक्सली संगठन दोबारा अपना वर्चस्व कायम करने में लगे हैं. यही वजह है कि वे लगातार दहशत फैलाने के लिए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र का है. यहां नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी एक कंपनी के तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात बुढ़मू थाना क्षेत्र में करीब 9 बजे 10 से 12 की संख्या में वर्दी पहने नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर पर अचानक हमला कर दिया. आसपास मौजूद मजदूरों की जमकर पिटाई की गई. इसके बाद नक्सलियों ने वहां मौजूद जेसीबी और रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया. इस इलाके में नक्सलियों के द्वारा पिछले 1 साल में 6 से अधिक बार कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर हमला किया गया है.

कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमले की जानकारी मिलते हैं रांची पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details