देवघर: कहते है पूत कपूत तो हो सकता है लेकिन, माता कुमाता नहीं हो सकती. लेकिन जिले में एक कलयुगी मां की काली करतूत सामने आई है. एक मां ने अपने नवजात बच्चे को के डढ़वा नदी पर बने पुल के नीचे फेंक दिया. जिससे इंसानियत पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
देवघर: पहले ममता हुई शर्मसार फिर खाकी ने किया शर्मिंदा, घंटों चले ड्रामे के बाद उठा नवजात का शव - newborn body
देवघर में एक नदी के पुल के नीचे से नवजात बच्चे का शव बरामद किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों बाद शव को उठाया.
![देवघर: पहले ममता हुई शर्मसार फिर खाकी ने किया शर्मिंदा, घंटों चले ड्रामे के बाद उठा नवजात का शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3195137-thumbnail-3x2-navjat.jpg)
ममता हुई शर्मसार
ममता हुई शर्मसार
दरअसल, बात इतने पर खत्म हुई. मामले की खबर जब स्थानीय लोगों को मिली और राहगीरों ने नवजात का शव देखा तो वह घटनास्थ्ल की तस्वीर खींचने लगे. इतना नहीं उस तस्वीर को सोशल साइट पर डाल वाहवाही लूटने लगें.
वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को मिलने बाद जसीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. जिसे बाद उन्होंने भी अपने इलाके और थाना क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि ये उनका इलाका नहीं हैं. इसलिए वे इस शव को नहीं उठा सकते. घंटों चले इस ड्रामे के बाद टाउन थाने की पुलिस ने शव को उठाया.