झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नौंवी बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से शुरू, राज्य के 937 परीक्षा केन्द्रों पर हो रही परीक्षा

झारखंड अधिविध परिषद (जैक) की ओर से कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा मैट्रिक की फाइनल परीक्षा की तर्ज पर शुरू हो गई है. यह परीक्षा 2 दिनों तक चलेगी.

परीक्षा देती युवतियां

By

Published : Feb 13, 2019, 9:12 PM IST

रांचीः झारखंड अधिविध परिषद (जैक) की ओर से कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा मैट्रिक की फाइनल परीक्षा की तर्ज पर शुरू हो गई है. यह परीक्षा 2 दिनों तक चलेगी. पहले दिन 13 फरवरी को पहली पाली की परीक्षा राज्यभर में शुरू हुई है. राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विघालय बरियातू स्थित परीक्षा केन्द्र की केन्द्राधीक्षक सह प्रचार्या गीता रानी प्रसाद ने बताया कि उनके परीक्षा केन्द्र पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा चल रही है.

3499 स्कूलों के परीक्षार्थी ले रहे भाग

राज्य के 3499 स्कूलों के परीक्षार्थी नौवीं की परीक्षा दे रहे हैं. सूबे में 937 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केन्द्रों पर 4 लाख 44 हजार 17 परीक्षार्थी पूरे राज्य से भाग ले रहे हैं. रांची जिले में 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा उसी केंद्र पर हो रही है, जहां दसवीं बोर्ड के लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण हुआ है. यह परीक्षा भी आठवीं बोर्ड की तरह पहली बार ओएमआर शीट पर की जा रही है. परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची जिले से हैं. रांची जिले में 33,155 परीक्षार्थी हैं, जबकि सबसे कम परीक्षार्थी पाकुड़ जिले से 6,429 परीक्षार्थी हैं.


दो पालियों में परीक्षा

परीक्षा सुबह 9:45 से शुरू हुई, जो 1 बजे तक चली. दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई. पहले दिन की पहली पाली में पेपर वन के तहत हिंदी एवं अंग्रेजी की परीक्षा हो रही है. पेपर 2 में गणित और विज्ञान की परीक्षा होगी. वहीं 14 फरवरी को पेपर 3 के तहत सामाजिक विज्ञान एवं अतिरिक्त विषय की परीक्षा होगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर


जैक ने बनाया हेल्पलाइन नंबर

परीक्षार्थी या परीक्षकों को कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर ने सुबह 7:30 बजे से काम करना शुरु कर दिया है. किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 7485 093440, 74 85 093433 और 74 85 09 34 36 पर संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details