रांचीः झारखंड अधिविध परिषद (जैक) की ओर से कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा मैट्रिक की फाइनल परीक्षा की तर्ज पर शुरू हो गई है. यह परीक्षा 2 दिनों तक चलेगी. पहले दिन 13 फरवरी को पहली पाली की परीक्षा राज्यभर में शुरू हुई है. राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विघालय बरियातू स्थित परीक्षा केन्द्र की केन्द्राधीक्षक सह प्रचार्या गीता रानी प्रसाद ने बताया कि उनके परीक्षा केन्द्र पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा चल रही है.
3499 स्कूलों के परीक्षार्थी ले रहे भाग
राज्य के 3499 स्कूलों के परीक्षार्थी नौवीं की परीक्षा दे रहे हैं. सूबे में 937 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केन्द्रों पर 4 लाख 44 हजार 17 परीक्षार्थी पूरे राज्य से भाग ले रहे हैं. रांची जिले में 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह परीक्षा उसी केंद्र पर हो रही है, जहां दसवीं बोर्ड के लिए परीक्षा केंद्र का निर्धारण हुआ है. यह परीक्षा भी आठवीं बोर्ड की तरह पहली बार ओएमआर शीट पर की जा रही है. परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची जिले से हैं. रांची जिले में 33,155 परीक्षार्थी हैं, जबकि सबसे कम परीक्षार्थी पाकुड़ जिले से 6,429 परीक्षार्थी हैं.