झारखंड

jharkhand

By

Published : May 15, 2019, 3:01 AM IST

Updated : May 15, 2019, 12:54 PM IST

ETV Bharat / state

नागपुरी फिल्म फुलमनिया का फ्रांस में बजा डंका, कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुई स्क्रीनिंग

फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल में नागपुरी भाषा की फिल्म फुलमनिया की काफी चर्चा चर्चा हो रही है. फुलमनिया के डायरेक्टर और अभिनेत्री ने ईटीवी भारत के साथ संपर्क कर अपना अनुभव साझा किया.

कान्स फिल्म फेस्टिवल

रांची: कान्स फिल्म फेस्टिवल-2019 में इस बार झारखंड में निर्मित 2 फिल्में स्क्रीनिंग के लिए चुनी गयी है. इसमें नागपुरी भाषा में फिल्मायी गयी फुलमनिया का डंका फ्रांस में बजा है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में इस फिल्म की चर्चा है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

फिल्म के डायरेक्टर लाल विजय नाथ शाहदेव ने ईटीवी भारत की टीम के साथ फेस्टिवल के अनुभव को साझा किया. उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल की तैयारियों की जानकारी दी. फुलमानिया और लोहरदगा फिल्म से जुड़े बैनर पोस्टर से भरे लगेज मिसिंग हो जाने के कारण लाल विजय नाथ शाहदेव को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है. वहीं फुलमनिया फिल्म की लीड एक्ट्रेस कोमल सिंह ने भी सेल्फ इंटरव्यू से जुड़े वीडियो के माध्यम से खुशी जाहिर की है.

फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल फिल्मों का महाकुंभ माना जाता है. यहां दुनियाभर की बेहतरीन फिल्में और डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाती हैं. इस दौरान रेड कार्पेट पर फिल्मी कलाकारों का वॉक सुर्खियों में रहता है. साल1946 से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल को 72 साल पूरे हो रहे हैं. इस बार यह आयोजन 14 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा, इसकी तैयारियां जोरों पर दिख रही है.

Last Updated : May 15, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details