झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सब्जी लेने गए युवक की निर्मम हत्या, घर के पीछे से शव बरामद - sensation in the village

जामताड़ा में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई है. जिसके बाद ग्रामीण और परिजनों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. उन्होंने लाश को उठाने नहीं दिया. पुलिस के आरोपी को गिरफ्तार करने के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के लिए भेजा गया.

युवक का शव बरामद

By

Published : Apr 11, 2019, 5:41 PM IST

जामताड़ा: जिले के करमाटाड़ थाना क्षेत्र के पिपरासोला गांव में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. युवक की पहचान झगडू पंडित के पुत्र खूबलाल पंडित के रूप में की गई है. मामले में बताया जा रहा है कि वह शाम को बाइक से सब्जी लेने गया था. जिसके बाद वापस लौटकर घर नहीं आया.

युवक का शव बरामद

जानकारी के अनुसार युवक की लाश उसके घर के पीछे एक सुनसान स्थान पर खून से लथपथ पाई गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं प्रशासन के देर से पहुंचने पर ग्रामीण काफी आक्रोशित हो उठे. ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तार की मांग को लेकर मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया.

आक्रोशितों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लाश को उठाने नहीं दिया. पुलिस द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए और फिर आवागमन सामान्य हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का मामला बताया है और कहा है कि सूचना मिलने पर वे लोग पहुंचे. अनुसंधान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, मृतक के पिता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के दिन जाकिर नाम का एक व्यक्ति बुलाने आया था और उससे पैसे की मांग कर रहा था. उसके बाद शाम को सब्जी लाने बाजार गया फिर वापस नहीं लौटा. उसकी खोजबीन होने लगी तो सुबह उसकी लाश गांव में ही पाई गई. उन्होंने हत्या की आशंका जताई है. दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने छानबीन के दौरान तालाब के पास से सब्जी बरामद किया. लेकिन उसकी बाइक अभी तक बरामद नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details