रांची: राजधानी की गलियों से निकलकर विश्व क्रिकेट में धाक जमाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को कौन नहीं जानता. बच्चों से ले बुजुर्ग तक सभी कैप्टन कूल के नाम से एमएस धोनी से परिचित हैं. हेलीकॉप्टर शॉट लगाने वाले माही की संन्यास की खबरों से प्रशंसकों के साथ-साथ उनके हुनर को तराशने वाले केशव रंजन बनर्जी भी अचंभित हैं.
केशव रंजन बनर्जी वही शख्स हैं जिन्होंने एमएस धोनी के अंदर छिपी क्रिकेट की प्रतिभा को पहचाना था. उन्हीं की देखरेख में धोनी ने क्रिकेट का ककहरा सीखा था, स्कूल के दिनों में उनके कोच रहे केशव रंजन बनर्जी का कहना है कि धोनी में अभी भी काफी क्रिकेट बचा है. लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि क्रिकेट के अलावा धोनी अपने फैसलों के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने टेस्ट में भी संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था.