झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद सुदर्शन भगत ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से की मुलाकात - झारखंड न्यूज

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद सुदर्शन भगत पहली बार मुख्यमंत्री रघवर दास से मिलने पहुंचे. मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है.

सीएम रघुवर दास से मिलते सांसद सुदर्शन भगत

By

Published : Jun 1, 2019, 4:03 PM IST

रांची: लोहरदगा से नवनिर्वाचित भाजपा के सांसद सुदर्शन भगत ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से शिष्टाचार मुलाकात की. सुदर्शन भगत ने लोहरदगा सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. हालांकि जीत का अंतर ज्यादा नहीं था. चुनाव के वक्त इस बात के कयास भी लगाए जा रहे थे कि लोहरदगा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को कड़ी चुनौती मिलेगी और हुआ भी वैसा ही.

लोहरदगा सीट इस कदर फंसी हुई थी कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोहरदगा आकर चुनावी सभा को संबोधित करना पड़ा. चुकि सुदर्शन भगत नरेंद्र मोदी के पहले कैबिनेट में राज्य मंत्री भी थे लिहाजा लोहरदगा सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई थी, लेकिन नतीजा आने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में सुदर्शन भगत को जगह नहीं मिली.

झारखंड से दूसरे राज्य मंत्री रहे जयंत सिन्हा का भी पत्ता कट गया, लेकिन झारखंड के लिए राहत की बात यह रही कि मोदी कैबिनेट में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और खूंटी से महज 1445 वोट के अंतर से जीतकर दिल्ली पहुंचे अर्जुन मुंडा को सीधे कैबिनेट मंत्री बनाया गया. इससे साफ हो गया है कि भाजपा आलाकमान की नजर में अर्जुन मुंडा ही एक ऐसे नेता हैं जो आदिवासी हित में बेहतर काम कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details