झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में टल्ली प्रेमी-प्रेमिका ने बाइक सवार की ली जान, आरोपी युवक है सेना का जवान - road accident

वेलेंनटाइन मना कर फोरविलर से लौट रहे एक कपल ने शराब के नशे में एक बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद हंगामा

By

Published : Feb 14, 2019, 11:31 PM IST

देवघर: वैलेंनटाइन डे के दिन प्रेमी जोड़े अपने इश्क की दुनिया में इस कदर चूर थे कि उन्हें बाहरी दुनिया से कोई मतलब नहीं था. प्रेमी जोड़ा मौज मस्ती के बाद स्कॉर्पियों में सवार को कर शराब के नशे में जा रहे थे. उसी दौरान सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौत हो गई.

हादसे के बाद हंगामा

आज के दिन को स्पेशल बनाने के लिए एक कपल ने पूरी मौज-मस्ती की, लेकिन ये सबकुछ एक झटके में चकनाचूर हो गया. बताया जा रहा कि लड़का और लड़की दोनों ने जमकर शराब का शेवन किया, जिसके बाद दोनों घर लौट रहे थे. उसी दौरान पालिका बाजार के पास गाड़ी पर से उसका संतुलन बिगड़ गया, जिससे सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद लोगों ने लड़का और लड़की को पकड़ लिया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाला युवक हंसडीहा इलाके का रहने वाला आर्मी का जवान राजन शर्मा है. फिलहान दोनों को पुलिस ने हिरासत में रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details