झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में नाबालिग के साथ 3 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म - jharkhand news

रांची में एक नाबालिग के साथ 3 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

कान्सेप्ट ईमेज

By

Published : Jun 17, 2019, 3:38 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 7:53 PM IST

रांची: राजधानी के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया. जिसमें नाबालिग के साथ 3 युवकों ने दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

ये भी पढ़ें-सड़क के किनारे मिला केन बम, सुरक्षाबलों ने नाकाम की नक्सलियों की योजना

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने में दर्ज में बताया कि वो रांची में अपनी चाची के घर रहकर मजदूरी का काम करती है. उसने बताया कि आदर्श उरांव नाम के युवक द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने की कोशिश की जाती रही है. इसी बीच 13 जून की शाम जब पीड़िता अपने घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी. तभी आदर्श उरांव आया और उसे बार-बार अपनी गाड़ी से घर छोड़ने की बात करने लगा.

जिसके बाद वो उसके साथ गाड़ी में बैठ गई, लेकिन उसके मना करने के बावजूद युवक उसे अपने घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, सुबह होने पर जब वो अपने घर जाने लगी तो आरोपी युवक के दो दोस्तों ने भी उसके साथ जबरदस्ती की. इसके साथ ही उसे इस घटना की जानकारी देने पर सभी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

पीड़िता ने पुलिस को दिए एफआईआर में बताया कि उसने डर की वजह से तुरंत इस घटना की जानकारी थाने में नहीं दिया था. उसने कहा कि इस घटना के बाद वो डरी सहमी रहने लगी, लेकिन उसके परिवार वालों ने उसकी इस हालत को देखकर वजह पूछा. तब उसने घटना की पूरी जानकारी अपने परिवार वालों को दी. इसके बाद न्याय की गुहार लगाने पीड़िता द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

Last Updated : Jun 17, 2019, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details