रांची: राजधानी में होली की खुमारी आम लोगों से लेकर खास लोगों के बीच कायम है. इसी बीच वैसे लोग जो केमिकल रंगों से परहेज करते हैं उन्होंने मड होली का जमकर लुत्फ उठाया. जहां लोगों ने किचर और झाग से होली खेल कर काफी खुश नजर आए.
होली के खुमारी में डूबी राजधानी, मड में लोगों ने की जमकर मस्ती - Chemical Colors
रांची में होली पर केमिकल रंगों से परहेज करने वाले लोगों ने मड होली का जमकर लुत्फ उठाया. साथ ही फिल्मी गानों पर जमकर नाचे.
पूरे देशभर में होली की तैयारी पिछले 1 महीने से की जा रही थी. रंगों के इस त्योहार में लोग अपने अंजाद में होली खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. कुछ लोग लोग रंग, अबीर से तो कुछ लोगों ने मड होली खेलते दिखे. रंगों से परहेज करने वाले लोगों को ये होली काफी पसंद आई. क्योंकि केमिकल युक्त रंग अबीर से उन्हें स्किन प्रोब्लम होती है.
केमिकल रंगों से परहेज करने वाले लोगों ने मड होली खेली के साथ-साथ ही फिल्मी गानों की धुन पर जमकर थिरके. इस दौरान रंगों का बहुत ही कम इस्तेमाल किया गया. बच्चे युवा और बूढ़ों सबने जमकर मड होली का लुत्फ उठाया.