झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होली के खुमारी में डूबी राजधानी, मड में लोगों ने की जमकर मस्ती

रांची में होली पर केमिकल रंगों से परहेज करने वाले लोगों ने मड होली का जमकर लुत्फ उठाया. साथ ही फिल्मी गानों पर जमकर नाचे.

By

Published : Mar 21, 2019, 11:41 PM IST

मड में जब कर हुई मस्ती

रांची: राजधानी में होली की खुमारी आम लोगों से लेकर खास लोगों के बीच कायम है. इसी बीच वैसे लोग जो केमिकल रंगों से परहेज करते हैं उन्होंने मड होली का जमकर लुत्फ उठाया. जहां लोगों ने किचर और झाग से होली खेल कर काफी खुश नजर आए.

मड में जब कर हुई मस्ती

पूरे देशभर में होली की तैयारी पिछले 1 महीने से की जा रही थी. रंगों के इस त्योहार में लोग अपने अंजाद में होली खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. कुछ लोग लोग रंग, अबीर से तो कुछ लोगों ने मड होली खेलते दिखे. रंगों से परहेज करने वाले लोगों को ये होली काफी पसंद आई. क्योंकि केमिकल युक्त रंग अबीर से उन्हें स्किन प्रोब्लम होती है.

केमिकल रंगों से परहेज करने वाले लोगों ने मड होली खेली के साथ-साथ ही फिल्मी गानों की धुन पर जमकर थिरके. इस दौरान रंगों का बहुत ही कम इस्तेमाल किया गया. बच्चे युवा और बूढ़ों सबने जमकर मड होली का लुत्फ उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details