झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक बार फिर नीतीश इस्तीफा देकर पलटी मार सकते हैं: मीसा भारती - झारखंड न्यूज

रिम्स में लालू यादव से मिलने के बाद उनकी बेटी मीसा भारती ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 23 मी को मतगणना के बाद वो फिर से पलटी मार सकते हैं.

मीसा भारती का सीएम नीतीश कुमार पर बयान

By

Published : May 20, 2019, 11:47 PM IST


रांची: रिम्स में इलाजरत और सजायाफ्ता लालू यादव से सोमवार को उनकी बेटी मीसा भारती ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 23 मई को मतगणना के बाद चाचा (नीतीश कुमार) फिर से पलटी मार सकते हैं.

मीसा भारती का सीएम नीतीश कुमार पर बयान

मीसा भारती ने रांची में मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरह से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर नीतीश कुमार का बयान आ रहा है, उससे लगता है कि चाचा एक बार फिर इस्तीफा देकर पलटी मारने वाले हैं.
दरअसल, 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के तहत नीतीश की पार्टी जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी, जिसमें नीतीश कुमार को सीएम का पद दिया गया. सरकार बनाने के एक साल बाद तेजस्वी यादव पर आय से अधिक संपत्ति और आईआरसीटीसी में नाम आने के बाद नीतीश ने इस्तीफा देकर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली. इसके बाद से आरजेडी के नेता लगातार नीतीश पर हमलावर रहे हैं. चुनावी दौरों में कई बार तेजस्वी यादव ने भी कहा कि 23 मई के बाद चाचा (नीतीश कुमार) कभी भी पलटी मार सकते हैं.

इसके साथ ही मीसा भारती ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे से एनडीए खुश हो सकती है, लेकिन देश की जनता खुश नहीं है. जहां तक बात करें महागठबंधन की, तो महागठबंधन को कभी भी एग्जिट पोल पर ना भरोसा था ना है और ना रहेगा. महागठबंधन के नेता जमीन पर लोगों से हकीकत जानते हैं. लोगों का कहना है कि 23 मई को भाजपा हार रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details