चंदनकियारी/बोकारो: ग्राम विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव रोहित कुमार ने चंदनकियारी प्रखंड में रूर्बन मिशन के तहत चयनित पंचायतों और आदर्श ग्राम का निरीक्षण किया. इस दौरान साबड़ा और चंद्रा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय की जानकारी ली. मनरेगा के तहत कुआं की खुदाई और बागवानी का भी जायजा लिया.
ग्राम विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सिलफोर पंचायत में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया. जिसमें कई खामियां दिखीं. इस दौरान रोहित कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी परियोजना- श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजोर, चन्द्रा, सियालजोरी, साबड़ा, नयावन सहित पंचायतों के कुल 15 गांव सम्मिलित किए गए हैं. जिसमें सियालजोरी को क्लस्टर के रूप में विकसित करने हेतु डीपीआर तैयार करना है.