रांची: लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सभी पार्टियां तैयारी में लग गई है. जिसको लेकर सूबे की राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होने लगी है.
सीपी सिंह, नगर विकास मंत्री राज्य के मंत्री सीपी सिंह ने अपने ही सहयोगी जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि जेडीयू की नाराजगी का कोई मतलब नहीं है, जेडीयू क्यों नाराज चल रहे हैं यह सभी को मालूम है. इसलिये जेडीयू को आने वाले चुनाव में क्षमता अनुसार सीट दी जा सकती है.
बता दें कि प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में जेडीयू को स्थान नहीं मिलने के बाद जेडीयू और भाजपा के बीच अंतर-कलह की लगातार सूचना आ रही है.
सीपी सिंह ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में योग को लेकर विपक्ष ने सवाल किए थे. जिसके जवाब में मंत्री सीपी सिंह ने अपने व्यंग्यात्मक अंदाज में विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गलत राजनीति करने की वजह से विपक्ष को विपक्ष की भी श्रेणी में नहीं रखा जा सकता.