रांचीः 6 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लिए जाने का नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अलगाववादी और पाकिस्तान परस्तों को जेल में सड़ाने की जरूरत है.
मंत्री सीपी सिंह ने कहाः आतंकवादियों के पनाहगार को जेल में सड़ाने की जरूरत - रांची
6 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस लिए जाने का नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अलगाववादी और पाकिस्तान परस्तों को जेल में सड़ाने की जरूरत है.
सीपी सिंह ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि जो पाकिस्तान परस्त हैं, आतंकवादियों को संरक्षण देते हैं. वैसे अलगाववादियों को सुरक्षा दी जाती रही है. उन्होंने कहा कि वे सरकार से कहेंगे कि जितने भी अलगाववादी नेता हैं, उनपर एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं है. बल्कि उनकी सारी संपत्ति की जांच कराकर उसे जब्त करने और वैसे अलगाववादी और पाकिस्तान परस्त को जेल में सड़ाने की जरूरत है.
बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आत्मघाती हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए 6 अलगाववादी नेताओं को मिल रही सुरक्षा और सुविधाएं वापस ले ली गई हैं.