झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर फिर सकता है 'पानी', मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

3 और 4 मार्च को मौसम विभाग के द्वारा राज्य के कई इलाकों में गर्जन और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं, 5 मार्च से दक्षिणी झारखंड के अलावा पूरे राज्य में मौसम साफ होने के आसार हैं.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक

By

Published : Mar 3, 2019, 4:43 PM IST

रांची: राजधानी सहित पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल रहा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने राजधानी सहित पूरे राज्य में अगले 2 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ओडिशा और मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक दबाव बढ़ने के कारण झारखंड पर इसका प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कयास लगाए हैं कि 4 चार मार्च को सूबे में बारिश हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिक सहायक रवि रौशन ने बताया कि ओडिशा और मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक दबाव बढ़ने के कारण झारखंड की ओर भी इस का झुकाव देखने को मिल रहा है. जिस वजह से पूरे राज्य में बारिश देखने को मिलेगी. जिससे लोगों को दिन में ठंड का एहसास भी होगा.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक

3 और 4 मार्च को मौसम विभाग के द्वारा राज्य के कई इलाकों में गर्जन और वज्रपात को लेकर चेतावनी भी जारी की है. वहीं, 5 मार्च से दक्षिणी झारखंड के अलावा पूरे राज्य में मौसम साफ होने के आसार हैं. लेकिन दक्षिणी झारखंड के कुछ जिलों में थोड़ी बारिश की संभावना बताई गई है.

गौरतलब है कि रांची में 8 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच होने वाला है. ऐसे में मौसम का खराब होना राजधानी और पूरे राज्य के लोगों के आशाओं पर पानी फेर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details