रांची: राजधानी सहित पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल रहा है. इसे लेकर मौसम विभाग ने राजधानी सहित पूरे राज्य में अगले 2 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ओडिशा और मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक दबाव बढ़ने के कारण झारखंड पर इसका प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कयास लगाए हैं कि 4 चार मार्च को सूबे में बारिश हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक सहायक रवि रौशन ने बताया कि ओडिशा और मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक दबाव बढ़ने के कारण झारखंड की ओर भी इस का झुकाव देखने को मिल रहा है. जिस वजह से पूरे राज्य में बारिश देखने को मिलेगी. जिससे लोगों को दिन में ठंड का एहसास भी होगा.