झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में अमन-चैन कायम करने की कोशिश तेज, दोनों समुदाय के लोगों ने की बैठक - Peace March

राजधानी में पिछले दिनों हुए असमाजिक घटना के बाद अमन-चैन कायम करने की कोशिश की जा रही है. इसी को लेकर दोनों समुदाय के लोगों ने बैठक कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

दोनों समुदायों के बीच हुई बैठक

By

Published : Jul 7, 2019, 11:47 PM IST

रांची: राजधानी में स्थित एकरा मस्जिद के पास तोड़-फोड़ और चाकूबाजी की घटना के बाद शहर में अमन कायम करने की पहल शुरू हो गई है. अंजुमन इस्लामिया सभागार में पुलिस की मौजूदगी में सभी समुदाय की हुई. बैठक में सुझाव के साथ अहम फैसले भी लिए गए.

देखें पूरी खबर

बैठक में उपद्रवियों से निपटने के लिए कहा कि वैसे असामिजक लोगों के खिलाफ ठोस कदम उठायी जाएगी. शहर में आपसी भाईचारा के लिए शांति मार्च निकाली जाएगी. जिसमें सभी समुदाय के लोगों को शामिल किया जाएगा. इसकी तिथि जल्द ही तय होगी.

बैठक में एकरा मस्जिद के पास हुई घटना को लेकर सभी ने कड़ी निंदा की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की. मौके पर सिटी एसपी ने सुझाव और मांगों पर अविलंब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अब सामुदायिक पुलिसिंग का समय आ गया है. इसमें प्रतिष्ठित लोगों को शामिल किया जाएगा. वे गलत लोगों की सूचना पुलिस को देंगे, ताकि एसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. सिटी एसपी ने कहा कि समाज के लोग किसी तरह का जुलूस निकालने से पहले एक टीम बनाएगा.

पुलिस के समक्ष रखी ये मांग

  • एकरा मस्जिद के पास हुई घटना की उच्चस्तरीय जांच करायी जाए
  • घटना में शामिल उपद्रवियों को चिहिन्त कर उन पर अविलंब कार्रवाई हो
  • राजेंद्र चौक पर तोड़-फोड़ में शामिल लोगों पर कार्रवाई हो
  • निर्दोष पर किसी भी हाल में कार्रवाई नहीं हो
  • सर्वधर्म के लोगों ने ये दिए सुझाव
  • 30 वर्षों से चली आ रही पीस कमेटी को भंग किया जाए. नए सिरे से कमेटी का गठन हो. उसमें ज्यादातर युवा वर्ग किया जाए शामिल
  • पीस कमेटी के लोगों को आई कार्ड दिया जाए, ताकि किसी तरह का उत्पात मचाने वाले को समझा कर शांत कर सके.
  • हर मुहल्ले में पुलिस-पब्लिक मीटिंग करने की जरूरत है. इसमें उस मुहल्ले के सभी धर्म के लोगों को शामिल किया जाए
  • हर मुहल्ले में कमेटी का गठन किया जाए. इसमें युवाओं को शामिल किया जाए.
  • आपसी एकता को कायम करने के लिए एक शांति मार्च निकाली जाए. इसमें सभी धर्म के लोग शामिल हों.

बैठक में किसने क्या कहा
अंजुमन इस्लामिया के सदर इबरार अहमद ने एकरा मस्जिद के पास हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि समाज में शांति और सदभाव कायम रखना जरूरी है. इसके लिए सभी समुदाय के लोगों को एकजुट होकर आगे आने की जरूरत है. माहौल खराब करने वालों को चिहिन्त कर उन पर कार्रवाई करने की जरूरत है.

तोड़-फोड़ में शामिल लोगों पर अविलंब कार्रवाई करें-अध्यक्ष
महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने एकरा मस्जिद की घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस वैसे लोगों को चिहिन्त करें जिन्होंने तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. समाज के लोगों को भी मामले में पुलिस का सहयोग करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details