रांचीः मैट्रिक और इंटरमीडिएट झारखंड अधिविध परिषद (जैक) की ओर से राज्यभर में आज से शुरू हो गई है. मैट्रिक के लिए राज्य में 937 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इंटर के लिए 584 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. मैट्रिक में 4,41,274 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इंटर में 3,15,835 परीक्षार्थी भाग लेने वाले हैं.
मैट्रिक की परीक्षा शुरू छात्रों में दिखा उत्साह, राज्यभर में बनाए गए हैं 937 केंद्र - रांची न्यूज
राज्यभर में आज से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है. मैट्रिक के लिए राज्य में 937 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इंटर के लिए 584 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. मैट्रिक में 4,41,274 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इंटर में 3,15,835 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. परीक्षा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंजताम किए गए हैं.
आज से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो चुकी है. परीक्षार्थियों को विश्वास है कि जो प्रश्न पूछे जाएंगे उसका जवाब से बेहतर तरीके से लिख पाएंगे. क्योंकि पूरी तैयारी के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे हैं. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा हो रही है. इसमें वाणिज्य और होम साइंस विषय की परीक्षा ली जाएगी. इसके लिए राज्य में अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
रांची जिले में मैट्रिक और इंटर के लिए 134 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें मैट्रिक के लिए 87 और इंटर के लिए 47 परीक्षा केंद्र हैं. सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में परीक्षा होगी. मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में 9:45 से शुरु हुई है. इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में 2 बजे से से 5:15 बजे तक संचालित की जाएगी. पहले दिन मैट्रिक में वाणिज्य और गृह विज्ञान तथा इंटर में वोकेशनल की परीक्षा होगी.