गिरिडीह: मई 2018 में जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजरों की फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ जवान गिरिडीह के पालगंज निवासी सीताराम उपाध्याय की विधवा रेशमी उपाध्याय ने पाकिस्तान के बालाकोट के पास स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले का स्वागत किया है.
शहीद सीताराम की पत्नी ने कहा- दुनिया के नक्शे से खत्म हो पाकिस्तान - Surgical strike 2
भारतीय सेना के पीओके में किए गए एयर स्ट्राइक पर शहीद सीताराम की पत्नी रेशमी ने कहा है कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामो-निशान खत्म हो.
गिरिडीह के मधुबन में रेशमी ने कहा है कि आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा किया गया हमला उन शहीदों के परिवारवालों के लिए मरहम का काम करेगा. वैसे सभी की इच्छा है कि विश्व के नक्शे से पाकिस्तान का नामो-निशान ही मिटा दिया जाए.
अब तक नहीं मिली है नौकरी
यहां बता दे कि बीएसएफ जवान सीताराम उपाध्याय के शहीद हो जाने के बाद सीएम द्वारा घोषणा की गयी 10 लाख की मुआवजा राशि तो शहीद की पत्नी को मिल गया, लेकिन नौकरी, जमीन और सास-ससुर को पेंशन नहीं मिली है. इस मामले को लेकर रेशमी ने डीसी से मुलाकात भी की है. रेशमी बताती है कि डीसी ने कहा है कि जल्द से जल्द नौकरी मिल जायेगी. रेशमी कहती है कि सरकार को अपनी घोषणाओ पर जल्द से जल्द अमल करना चाहिए.