झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलवामा हमले में शहीद का बेटा हुआ स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी - martyr son is healthy

पुलवामा हमले में शहीद हुए रतन ठाकुर के बीमार बेटे का रांची के एक अस्पताल में पिछले 25 दिनों से इलाज चल रहा था. सांस में दिक्कत के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल बच्चा स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

शहीद की पत्नी के साथ उसका बच्चा

By

Published : May 2, 2019, 3:57 PM IST

रांची: पुलवामा हमले में शहीद हुए रतन ठाकुर के इलाजरत बेटे को गुरुवार को रानी चिल्ड्रन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पिछले 25 दिनों से रानी अस्पताल में शहीद के बेटे का इलाज चल रहा था.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बच्चे को सांस लेने में समस्या के बाद मासूम के दादा राम निरंजन ठाकुर ने अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों के लगातार प्रयास से बच्चे को नई जिंदगी मिली है. गौरतलब है कि शहीद के बच्चे को देखने के लिए पिछले सप्ताह फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय भी पहुंचे थे.

वहीं, बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी लोग लगातार दुआएं भी कर रहे थे. बच्चे की अस्पताल से छुट्टी को लेकर अस्पताल प्रबंधन और सीआरपीएफ के डीआईजी ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details