रांची: 8 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इसे लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी रांची पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन हमेशा कि तरह इस बार भी धोनी अपनी ही गाड़ी से एयरपोर्ट से बाहर निकले.
बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से खिलाड़ियों को जाने के लिए विशेष बस का इंतजाम किया जाता है. बिरसा मुंडा एररपोर्ट पर पहुंचते ही टीम इंडिया के खिलाड़ी वहां मौजूद विशेष बस से होटल की और रवाना हुए. जबकि, धोनी के आते है एयरपोर्ट पर माही-माही की आवाज गूंजने लगी. इस दौरान धोनी अपनी हमर कार लेकर रांची एयरपोर्ट से अपने घर के लिए निकल गए. धोनी हमर को खुद ही ड्राइव भी कर रहे थे.