रांचीः झारखंड की राजधानी रांची से करीब 60 किलोमीटर दूर टाटा-रांची हाईवे नंबर 33 पर एक खास मंदिर है. दिउड़ी मंदिर के नाम से मशहूर आस्था के इस अलौकिक धाम से धोनी का खास रिश्ता है. धोनी अपना हर बड़ा काम शुरू करने से पहले यहां मां दुर्गा के दर्शन के लिए आते हैं. क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट्स के पहले और बाद में भी धोनी दिउड़ी मंदिर जरूर आते हैं. दिउड़ी मंदिर के पुजारी राहुल पंडा ने बताया कि दिउड़ी मंदिर को लेकर धोनी की आस्था इतनी गहरी है कि जब भी वो रांची आते हैं तो दिउड़ी मंदिर आना नहीं भूलते. राहुल पंडा धोनी के खास पुजारी हैं. उन्होंने ये भी बताया कि धोनी हमेशा इस मंदिर के फूल को अपने पास रखते हैं.
धोनी की मां ने मांगी जीत की मनोकामना
साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के पहले धोनी यहां मत्था टेकने आये थे. 2011 में भी विश्व कप के पहले धोनी ने दिउड़ी मंदिर आकर आशीर्वाद लिया था. इस बार विश्वकप शुरू होने से पहले धोनी नहीं आ सके तो उनकी मां ने यहां पूजा-अर्चना की. दिउड़ी मंदिर के पुजारी मनोज पंडा ने बताया कि 1 जून को धोनी की मां देवकी देवी ने करीब 20 मिनट तक मंदिर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. उन्होंने इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत के लिए मनोकामना मांगी.