झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मैक्लुस्कीगंज में पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, इलाके में फैली सनसनी - रांची

एक प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटका मिला. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र की है. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच में जुटी है.

पेड़ से लटकी मिली प्रेमी युगल की लाश

By

Published : Feb 13, 2019, 4:08 PM IST

रांचीः एक प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटका मिला. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र की है. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच में जुटी है.

मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े का शव मिलने से सनसनी फैल गई. खलारी थाना क्षेत्र के रहने वाला यह प्रेमी जोड़ा बुधवार सुबह ट्यूशन जाने के लिए कह घर से निकला था. फिर देर शाम तक लौटकर वापस नहीं आया.

खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि प्रेमी जोड़े में लड़की नाबालिग है. वह अपने मोहल्ले के रहने वाले एक युवक से प्यार करती थी. दोनों बुधवार की सुबह साथ में जाते हुए दिखाई पड़े थे. डीएसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया दोनों के शव को देखने से लग रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कई चीजें साफ होंगी. वहीं घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाकर जांच करवाई गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details