गुमला : रायडीह के मरदा गांव में एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण हुआ है. जहां भक्तमय माहौल में भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस दौरान मंदिर में दर्शन के लिये भक्त हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं.
रिटायर फौजी ने पिता के सपने को किया साकार, बनवाया भव्य शिव मंदिर - Gumla News
रायडीह के मरदा गांव में एक करोड़ रुपए के लागत से भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया गया. रिटायर फौजी ने पिता के सपने को किया साकार करने के उद्धेश्य से मंदिर का निर्माण करवाया.
इस भव्य मंदिर का निर्माण एक रिटायर्ड फौजी ने अपने निजी खर्च से किया है. मंदिर की लागत करोड़ रुपए के आसपास है. उन्होंने बताया कि उनके पिता की ईच्छा थी कि गांव में एक मंदिर का निर्माण हो. काफी लंबे समय के बाद मैं सामर्थ्यवान हुआ और अपनी ही जमीन पर मंदिर का निर्मण करवाया. मंदिर निर्माण का कार्य लगातार पांच वर्षों तक ओडिशा के कारीगरों ने किया. जहां तक प्रतिमा की बात है यह सदा शिव का एक रूप है और शिव की यह अदभुत प्रतिमा भारत वर्ष में सिर्फ दो से तीन जगहों में ही विराजमान है.
रिटायर्ड मेजर जनरल डी के मजूमदार ने कहा कि भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्त दिल्ली से भी आ रहे हैं. यह मंदिर काफी भव्य रूप से बनाया गया है. वहीं, भारत-पाकिस्तान के तनाव को लेकर उन्होंने कहा कि परिस्थिति अच्छी नहीं है. लेकिन हमारी सरकार मजबूत है और हम अपनी दुश्मन के नापाक ईरादों को नाकाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही जम्मू और कश्मीर का मामला भी सुलझ जाएगा और हम अपने जम्मू और कश्मीर के वासियों को अपने साथ लेकर चल सकेंगे.