झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राबड़ी देवी ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल, लावारिस मिल रही EVM का राज क्या है?

राबड़ी देवी ने ट्वीट कर इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि देश भर में लगातार लावारिस हालत में ईवीएम मिल रहे हैं आखिर उनका राज क्या है? उन्होंने सवाल उठाया है कि ईवीएम कहां से लाए जा रहे हैं और कहां पहुंचाए जा रहे हैं.

Rabri devi

By

Published : May 21, 2019, 2:06 PM IST

रांची: Lok Sabha Election 2019 में भले ही वोटिंग खत्म हो गई है और अब लोगों को परिणाम का इंतजार है. लेकिन EVM का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामले में राबड़ी देवी ने ट्वीट कर सवाल उठाया है.

राबड़ी का आरोप है कि देश भर के स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास EVM बरामद किए जा रहे हैं. कई निजी वाहनों में ईवीएम है तो कहीं ट्रकों से इसकी बरामदगी हो रही है. उन्होंने सवाल उठाया है कि ये ईवीएम कहां से आ रही है और कहां जा रही है. उन्होंने सवाल उठाया है कि ये मशीन कौन ला रहा है और उसे कहां पहुंचाया जा रहा है. राबड़ी देवी ने चुनाव आयोग से सवाल किया है कि क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है. उन्होंने चुनाव आयोग से मामले को स्पष्ट करने की मांग की है. यही नहीं उन्होंने अपने बेटे तेजस्वी और बेटी रोहिणी को वोटिंग में हुई समस्या पर भी सवाल उठाए हैं. राबड़ी देवी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है 'सीबीआई, ED की तरह चुनाव आयोग ने भाजपा से पहले गठबंधन किया, अब उसमें विलय कर बेशर्मी से काम कर रहा है. वोटिंग के दिन तेजस्वी यादव को फर्जी तरीके से फंसाने और बदनाम करने के लिए उसकी जगह किसी और का फोटो लगा दिया गया, ताकि बेवजह विवाद उत्पन्न कर नकारात्मकता व विघ्न पैदा किया जाए.'
राबड़ी देवी ने अपने तीसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव के मतदान न कर पाने पर भी सवाल उठाया है. उनका कहना है कि 'नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ चुनाव आयोग का ऐसा सलूक दुर्भाग्यपूर्ण है. सोचिए आम मतदाता के साथ कैसा होगा? चुनाव आयोग ने तेजस्वी की जगह किसी और का फोटो लगाने के मामले में क्या कारवाई की? इसका दोषी कौन है? तेजस्वी के साथ ही ऐसा क्यों किया गया? क्या साजिश रची जा रही थी?'
राबड़ी ने एक अन्य ट्वीट में अपनी बेटी रोहिणी के मतदाता सूची में ना न होने पर भी सवाल किया है. उन्होंने लिखा. 'मेरी बेटी रोहिणी मतदान से एक दिन पहले सिंगापुर से चलकर पटना आई, लेकिन मतदाता सूची से उसका नाम नदारद था? भाजपा के कार्यकर्ता सह चुनाव आयोग अधिकारी बताएं उसका नाम सूची से क्यों और किसलिए काटा गया?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details