रांची: लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टियों का प्रचार अपने शबाब पर है. अलग-अलग पार्टियों के लिए स्थानीय कलाकारों से लेकर फिल्मी सितारे तक वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में फिल्म एक्टर असरानी रांची पहुंचे और सुबोधकांत सहाय के लिए वोट मांगा.
सुबोधकांत का प्रचार करने रांची पहुंचे असरानी, PM मोदी पर तंज कसते हुए गोधरा कांड पर कही बड़ी बात - गोधरा कांड
सुबोधकांत सहाय के लिए प्रचार करने रांची पहुंचे असरानी ने कांग्रेस के लिए वोट मांगते हुए पीएम मोदी के बारे में कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने गोधरा कांड का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम ने इस बारे में माफी मांगा है.
अनगड़ा प्रखंड के गेतलसूद में असरानी ने कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस मौके पर उनके साथ झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी मौजूद थे. असरानी ने यहां कांग्रेस के लिए वोट मांगते हुए पीएम मोदी पर भी तंज कसा.
असरानी से सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोगों से कह रहे हैं थोड़ा बहुमत फिर से दे दें. असरानी यहीं नहीं रुकें उन्होंने गोधरा कांड के बारे में कहा कि इसके बाद मोदी जनता से माफी मांग रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी के कथित 10 लाख के सूट के बारे में भी तंज कसा. फिल्म एक्टर असरानी ने कहा कि बीजेपी लोगों को मंदिर-मस्जिद के नाम पर बांटती है इसलिए इन्हें सरकार से उखाड़ फेंकना है.