सहिबगंज: लोकसभा चुनाव कि रणभेरी बजते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. किसी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसके लिए पड़ोसी राज्य के साथ बैठक कर विचार-विमर्श की जा रही है. बॉर्डर को भी सील किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार का लोकसभा चुनाव में परेशानी ना हो.
लोकसभा चुनाव में लाइसेंसी हथियार होंगे जब्त, फरार लाल वारंटी होंगे सलाखों के पीछे - preparations for elections
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. गुरूवार को बैठक के दैरान उन्होंने जिला में सभी लाईसेंसी धारक को नोटिस भेजकर हथियार जमा करने के आदेश दिए है.
![लोकसभा चुनाव में लाइसेंसी हथियार होंगे जब्त, फरार लाल वारंटी होंगे सलाखों के पीछे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2686686-thumbnail-3x2-chunaw.jpg)
चुनाव में लाइसेंसी हथियार होंगे जब्त
चुनाव में लाइसेंसी हथियार होंगे जब्त
पुलिस कप्तान भी लोकसभा चुनाव को लेकर रेस हो चुके हैं. एसपी ने कहा कि जिले में जितने भी लाइसेंसी हथियार हैं, सभी लाइसेंस धारकों को नोटिस भेजा जा रहा है, उक्त समय पर आकर अपना हथियार जमा कर दें.
वहीं, एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितने भी फरार लाल वारंटी है, उन्हें थाना के माध्यम से ढोल पिटवाकर सूचित किया जाए कि वो अपने आप को कानून के हवाले कर दें. इसके लिए टाइम बाउंड भी दिया जा रहा है.