झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आम जनता कहेगी 'मन की बात', PM मेनिफेस्टो बनाने के लिए मांग रहे राय - PM Narendra Modi

बीजेपी ने हजारीबाग के पार्टी कार्यालय में लेटर बॉक्स लगवाया जिसके जरीए आम जनता की राय पीएम तक पहुंचे. साथ ही पीएम जनता की मन की बात जान सके जिससे मेनिफेस्टो बनाने में आसानी हो.

आम जनता कहेगी 'मन की बात'

By

Published : Feb 23, 2019, 5:09 PM IST

हजारीबाग: मन की बात कहने वाले पीएम नरेंद्र मोदी भारत की जनता के मन को टटोल रहे हैं. आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी आम जनता के बीच जाकर उनकी राय से मेनिफेस्टो बनाना चाहती है. इसके लिए जिले के पार्टी कार्यालय में लेटर बॉक्स लगाया गया है. जिसमें लोग अपनी राय सीधे पीएम को दे सकेंगे. साथ ही पीएम भी जनता की मन की बात को जान सकेंगे.

आम जनता कहेगी 'मन की बात'

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी भी तेज हो रही है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी फिर से अपनी सरकार बनाने के लिए जनता के बीच जा रही है. इसी क्रम में रैलियां भी निकाली जा रही हैं और चौपाल लगाए जा रहे हैं. तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी आम जनता से नजदीकी बढ़ाने के लिए रणनीति बना रही है.

वहीं, बीजेपी ने अपने विधायक कार्यालय में एक लेटर बॉक्स बनाया है. जिसमें आम जनता से पार्टी मेनिफेस्टो को कैसे बनाएं और किन-किन मुद्दों पर बनाएं इसकी राय ले रही है.

इस बाबत हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय के सामने ही पार्टी की ओर से लेटर बॉक्स लगाया गया है. जिसके जरिए आम जनता प्रधानमंत्री को खत लिख रहे हैं. इसके लिए पार्टी की ओर से फॉर्मेट बनाया गया. इस फॉर्मेट में व्यक्ति को अपना नाम और मोबाइल नंबर देना है. साथ ही साथ मेनिफेस्टो में जनता क्या राय देना चाहती है, उसकी जानकारी भी देनी है.

लेटर बॉक्स के लगने के बाद हजारीबाग विधायक कार्यालय में कई लोग प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से अपनी राय लिखकर बॉक्स में डालते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details