झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर LEFT पार्टियां भी हुई रेस, 25 मार्च तक करेंगे प्रत्याशियों के नाम का ऐलान - रांची

वाम दलों ने बैठक कर अपनी चुनावी रणनीति बनाई. जिसमें यह फैसला हुआ कि सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

वाम दलों की तैयारी

By

Published : Mar 15, 2019, 5:20 PM IST

रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हैं. चुनाव की तैयारी और अपनी जीत को लेकर रणनीति बनाने में जुटी हैं. वाम दल भी पूरी जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं. इसी को लेकर आज भकपा माले कार्यालय में सभी वाम दल ने एक साझा बैठक की.

वाम दलों की तैयारी

वामदलों की इस संयुक्त बैठक में भाकपा माले, सीपीआई (एम), सीपीआई, मासस पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में यह तय किया है कि अगर महागठबंधन में जगह नहीं मिलती है तो हम सभी वामदल एकजुट होकर 2019 का चुनाव लड़ेंगे.

कौन-कौन सी सीट से लडे़ंगे चुनाव
बैठक में यह तय किया गया कि कोडरमा और पलामू से भाकपा माले, हजारीबाग से सीपीआई, धनबाद से मासस और राजमहल से सीपीआई(एम) के प्रत्याशी खड़े होंगे. वही बैठक में पत्रकारों से बात करते हुए सीपीआई(एम) ने राजमहल से अपने प्रत्याशी के नाम का भी एलान करते हुए बताया कि गोपी सोरेन राजमहल से सीपीआईएम के प्रत्याशी होंगे. वहीं यह भी बताया कि 25 मार्च तक सभी वाम दल अपने प्रत्याशियों के नाम क्लियर कर देंगे.

गौरतलब है कि महागठबंधन में स्थान नहीं मिलने के बाद सभी वाम दल एकजुट हो चुके हैं और भाजपा को सत्ता से हटाना प्रमुख उद्देश्य बता रहे हैं. अब ऐसे में महागठबंधन की जीद के सामने वाम दल का एकजुट होना और अपने लिए जनता से वोट मांगना महागठबंधन के लिए कितना नुकसानदायक होगा यह तो आने वाला चुनाव ही बताएगा, राजनीतिक गलियारों में यह भी कहा जा रहा है कि कहीं ना कहीं इससे एनडीए को फायदा हो सकता है.

इस बैठक में भाकपा माले के जनार्दन प्रसाद, सीपीआई के भुनेश्वर मेहता, सीपीआईएम के गोपी कांत बख्शी, मासस के आनंद महतो, प्रफुल लिंडा, सुशांतो मुखर्जी, हलधर महतो, मिथिलेश सिंह सहित कई राज्य स्तरीय नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details