झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजद नेताओं की लालू यादव को खुली चेतावनी, अभय सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाएं वरना टूटेगा RJD - Ranchi News

अभय सिंह को राजद अध्यक्ष बनाए जाने से पूरे प्रदेश में वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओ में रोष व्याप्त है. पार्टी नेताओं का साफ कहना है कि अभय सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से नहीं हटाया गया तो आरजेडी बिखर जाएगा.

राजद नेताओं ने दी लालू यादव को अभय सिंह को हटाने की चेतावनी

By

Published : Jun 19, 2019, 2:46 PM IST

रांची: राजद की ओर से वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुधवार को बुलाई गई. बैठक में शामिल नेताओं ने साफ कहा कि अगर राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से 21 जून तक नवनियुक्त राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह को नहीं हटाया गया तो झारखंड में बड़े पैमाने पर पार्टी बिखर जाएगी.

वीडियो में देखें पूरी खबर

प्रदेश राजद के पूर्व महासचिव सह प्रवक्ता कैलाश यादव ने बताया कि अभय सिंह को राजद अध्यक्ष बनाए जाने से पूरे प्रदेश में वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओ में रोष व्याप्त है. ऐसा माना जा रहा है कि अब राजद में नैतिकता खत्म हो गई है. नीति सिद्धान्त, विचारधारा सिर्फ एक शिगूफा रह गया है. इसके साथ ही सैद्धांतिक मूल्यों का हनन कर कालिख पोतने का कार्य किया जा रहा है.

बैठक के माध्यम से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव से आग्रह किया गया कि राज्य कार्यसमिति के निर्णयों को अहमियत देते हुए झारखंड में पार्टी को टूटने से बचाया जाए. वरना सालों से राजद में रहे सभी वरिष्ठ साथी सामूहिक रूप से अलग रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details