रामचंद्र सहिस के मंत्री बनने पर मां ने दिया आशीर्वाद, कहा- बेटा करेगा देश की सेवा - रामचंद्र सहिस बने मंत्री
रामचंद्र सहित की मां लक्ष्मी का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका बेटा इस मुकाम पर पहुंचेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा बेटा मंत्री बनकर देश और राज्य की सेवा करेगा.
जानकारी देती मंत्री रामचंद्र सहिस की मां
रांची: जुगसलाई से आजसू विधायक रामचंद्र सहिस रघुवर मंत्रिमंडल में शामिल हो गए. 13 जून की शाम 5 बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें बतौर मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मंत्री रामचंद्र सहिस की मां ने कहा कि बेटे के मंत्री बनने पर बेहद खुशी हो रही है.