गुमला: ईटीवी भारत पर चलाए गए खबर का बुधवार को असर हुआ है. दो दिन पहले ईटीवी भारत ने पिछले 2 सालों से श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन का कार्य सिर्फ कागजों में सिमटने की खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद बुधवार को जिला प्रशासन ने इस पर कार्रवाई करते हुए 2 सालों से चयनित योजना का शुभारंभ किया.
दरअसल, केंद्र सरकार ने जिला मुख्यालय से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर जैसी सुख सुविधाएं लोगों को देने के लिए 2016 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का शुभारंभ किया था. इस दौरान जिला प्रशासन के तमाम वरीय अधिकारी एवं ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने वाली एनजीओ के लोग भी गांव पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद इन दो पंचायतों में फिलहाल ग्रामीण महिलाओं को घरेलू उत्पाद से जोड़ते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके बाद यहां की महिलाएं आर्थिक रूप से सबल होंगी. फिलहाल जिन महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा उनमें पत्तल, स्नेक्स यूनिट, पापड़, बड़ी, मोमबत्ती, अगरबत्ती, जैक फ्रूट, करील का अचार, आंवला का अचार, आम का आमचूर बनाने के लिए सिखाया जाएगा.