झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, सरकारी गाड़ी में दांत का इलाज कराने पहुंचे लालू

शुक्रवार को लालू यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच पेइंग वार्ड से रिम्स के डेंटल डिपार्टमेंट में ले लाया गया. जहां उनके सड़े हुए दांत को निकाल दिया गया. आज उन्हें सरकारी गाड़ी मुहैया कराई गई थी.

खबर का असर

By

Published : Feb 22, 2019, 8:00 PM IST

रांचीः ईटीवी भारत की खबर का एकबार फिर असर हुआ है. दरअसल, हमने दिखाया था कि दांत दर्द से परेशान लालू यादव जब दांत के डॉक्टर के पास जा रहे थे, तो उन्हें एंबुलेंस नहीं मुहैया कराई गई, वो डॉक्टर की कार में गए. लेकिन शुक्रवार को जब वो दोबारा वहां जा रहे थे तो उन्हें सरकारी गाड़ी में ले जाया गया.

खबर का असर

शुक्रवार को लालू यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच पेइंग वार्ड से रिम्स के डेंटल डिपार्टमेंट में ले लाया गया. जहां उनके सड़े हुए दांत को निकाल दिया गया. आज उन्हें सरकारी गाड़ी मुहैया कराई गई थी.

बता दें कि गुरुवार को जब उन्हें दांत के डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा था तो उन्हें कोई गाड़ी नहीं दी गई. जिसके बाद वो रिम्स के मेडिसिन विभाग के डॉ डीके झा की कार की फ्रंट सीट पर बैठकर अपने दांत का इलाज कराने पहुंचे.

इधर, मेडिसिन विभाग के डॉक्टर द्वारा एक सजायाफ्ता कैदी अपनी गाड़ी में बिठा कर ले जाने से कई सवाल खड़े हुए थे. रिम्स के कई डॉक्टरों ने इसे गलत बताया. उनका कहना था कि एक कैदी को डॉक्टर अपनी गाड़ी में ले जाना गलत है. इनलोगों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details