रांचीः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव ने हाई कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार के मुताबिक सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन दाखिल की गई है.
जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट गए सजायाफ्ता लालू यादव, हाई कोर्ट ने खारिज की थी याचिका - रांची
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव ने सु्प्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी दी है. जिसमें उन्होंने बढ़ती उम्र, खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है.
सुप्रीम कोर्ट गए लालू यादव
याचिका में बढ़ती उम्र, कई बीमारियों से ग्रसित होने के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव का भी हवाला दिया गया है. अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि लालू को सरकारी गवाह की गवाही के आधार पर सजा हुई है. इसको भी आधार बनाया गया है.
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में देवघर, दुमका और चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता हैं. हालांकि गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है.
Last Updated : Feb 21, 2019, 2:02 PM IST