झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू की बेटी का मोदी पर विवादास्पद बयान, कहा- गुफा में चल रहा है नौटंकी, 23 मई के बाद हो जाएगा अंतिम संस्कार - झारखंड समाचार

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने प्रधानमंत्री को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. रोहिणी ने कहा कि मोदी जी गुफा में नौटंकी कर रहे हैं. 23 मई के बाद उनका अंतिम संस्कार हो जाएगा.

रोहिणी आचार्य

By

Published : May 18, 2019, 6:52 PM IST

Updated : May 18, 2019, 7:13 PM IST

रांची: लालू यादव की बेटी रोहिणी ने शनिवार को रिम्स में उनसे मुलाकात की. अपने पिता का हाल जानने के बाद रोहिणी ने मीडिया के सामने मोदी को लेकर आक्रोशित दिखीं. उन्होंने कहा कि आपलोग देख ही रहे हैं गुफा में कैसे नौटंकी चल रही है. आगे उन्होंने कहा कि बचपन से वो सन्यासी थे फिर भगोरा हो गए और अब सन्यासी से ज्यादा बढ़कर समाधी ले रहे हैं. 23 मई के बाद उनका अंतिम संस्कार हो जाएगा.

रोहिणी आचार्य का बयान

बेटी रोहिणी आचार्य ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जताई नाराजगी
उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने बताया कि पिता की तबीयत बिल्कुल भी ठीक नहीं है. उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है, मौके पर रोहिणी आचार्य ने कहा की लालू प्रसाद के बिना लोकसभा चुनाव अधूरा तो है ही जिसको लेकर जनता भी कह रही है कि लालू यादव के बिना लोकसभा चुनाव सुना है.

Last Updated : May 18, 2019, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details