रांची: चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव2019 की तारीखों का ऐलान कभी किया जा सकता है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं, लेकिन कांग्रेस प्रदेश कमिटी में अबतक संगठन का स्वरूप नहीं बन पाया है. ऐसे में कांग्रेस बिना प्रदेश कमिटी के चुनावी मैदान में उतरेगी.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस में ऐसा पहली बार होगा कि पार्टी बिना प्रदेश कमिटी के चुनावी मैदान में उतरेगी. फिलहाल पार्टी को-ऑर्डिनेटर और विधानसभा प्रभारी चला रहे हैं. मोर्चा प्रकोष्ठ का गठन बड़ी संख्या में किया गया, जो पिछले 18 सालों में भी नहीं हुआ. वहीं, डॉ अजय को प्रदेश अध्यक्ष बने 16 महीने बीत चुके हैं. लेकिन प्रदेश कमिटी नहीं बन पाई. हालांकि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि बिना कमिटी के चुनाव में जाने पर भी पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा.