रांची: शनिवार को लालू प्रसाद यादव से उनके बड़े बेटे तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी ने पिता लालू यादव का हाल चाल लिया. पिता से मिलने के बाद तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले पर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने नितिश कुमार से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की संलिप्तता जगजाहिर है.
नीतीश कुमार शेल्टर होम की लड़कियों से करवाते हैं गलत काम: तेजस्वी यादव - Muzaffarpur Girls Home
शनिवार को लालू प्रसाद यादव से उनके बड़े बेटे तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी ने पिता लालू यादव का हाल चाल लिया. पिता से मिलने के बाद तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले पर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि साफ तौर पर कहा कि शेल्टर होम में रहने वाली लड़कियों से सत्ता पक्ष के लोग गलत काम करवाते थे. इस मामले में नीतीश के बेहद करीबी और की मंत्री और अधिकारी शामिल हैं. आरजेडी के प्रदर्शन के बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. बिहार सरकार शुरुआत से ही जांच से बचती रही है.
मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आरोपी मंत्री मंजू वर्मा ने सरेंडर किया. सत्ता के दबाव में बिहार पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बालिका गृह कांड में बृजेश ठाकुर से क्या रिश्ते रहे हैं. वहां की जो लड़की है, उसकी हत्या कैसे हुई और लड़कियों को कहां भेजा जाता था इसकी जांच करनी चाहिए.