रांची/हैदराबादः झारखंड की पलामू सीट पर बीजेपी ने एकबार फिर वीडी राम को टिकट दिया है. लगातार दूसरी बार वो यहां से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी को पूरी उम्मीद है कि इस बार भी वो पलामू सीट पर जीत दर्ज करेंगे. वीडी राम पुलिस सेवा से रिटायर होने के बाद राजनीति में आये हैं.
पुलिस अधिकारी से सांसद बने वीडी राम का जन्म 23 जुलाई 1961 को हुआ था. वो बिहार के बक्सर जिले नैनीजोर के रहने वाले हैं. उन्होंने स्कूली पढ़ाई नेतरहाट आवासीय स्कूल से की. पटना यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. 1973 में वो आईपीएस के लिए चयनित हुए.
अपने शुरुआती कार्यकाल में वो भागलपुर के एसपी बने. भागलपुर में प्रसिद्ध आंखफोड़वा कांड के दौरान वीडी राम वहां के एसपी थे. इस कांड के बाद वे मशहूर हुए थे. इसके बाद वो पटना के एसएसपी बने. अलग राज्य बनने के बाद वो झारखंड में आ गये. वो दो बार झारखंड के डीजीपी बने. पहली बार 2005 में डीजीपी बने. दूसरी बार वो 2007 से 2010 तक झारखंड के डीजीपी पद पर रहे.
पुलिस सेवा से रिटायर होने के बाद वो 2014 में राजनीति में आए. बीजेपी की उन्होंने सदस्यता ली. पार्टी ने उन्हें 2014 लोकसभा चुनाव में पलामू से टिकट दिया. वो पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे. 2014 के चुनाव में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की.